Header Ads Widget

Responsive Advertisement

ब्रिटेन: बोरिस जॉनसन की कैबिनेट में भारतीय मूल की पहली गृह मंत्री बनीं प्रीति पटेल

लंदन पूर्व प्रधानमंत्री टेरीजा मे की ब्रेग्जिट रणनीति के मुखर आलोचकों में शामिल को नए प्रधानमंत्री की कैबिनेट में गृह मंत्री नियुक्त किया गया है। इस तरह वह ब्रिटेन में भारतीय मूल की पहली गृह मंत्री बनने में कामयाब हुई हैं। प्रीति कंजरवेटिव पार्टी नेतृत्व के लिए 'बैक बोरिस' अभियान की प्रमुख सदस्य थीं और पहले से संभावना थी कि उन्हें नई कैबिनेट में कोई बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है। नए पदभार की घोषणा से कुछ घंटे पहले प्रीति ने कहा था, 'यह महत्वपूर्ण है कि कैबिनेट आधुनिक ब्रिटेन और आधुनिक कंजरवेटिव पार्टी को प्रदर्शित करे।’ गुजराती मूल की नेता प्रीति ब्रिटेन में भारतीय मूल के लोगों के सभी प्रमुख कार्यक्रमों में अतिथि होती हैं और उन्हें ब्रिटेन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्साही प्रशंसक के रूप में देखा जाता है। ब्रिटेन के यूरोपीय संघ (ईयू) से बाहर होने के पक्ष में जून 2016 के जनमत संग्रह की अगुआई में प्रीति पटेल ने वोट लीव अभियान चलाया था। पढ़ें: पहली बार विटहैम से सांसद बनीं 47 साल की प्रीति पटेल सबसे पहले साल विटहैम से 2010 में सांसद चुनी गई थीं। 2015 और 2017 में भी उन्होंने इसी सीट से जीत दर्ज की थी। वह डेविड कैमरन सरकार में रोजगार राज्यमंत्री भी रह चुकी हैं। उनके माता-पिता मूल रूप से गुजरात के थे, जो युगांडा में रहते थे और 60 के दशक में इंग्लैंड आ गए थे। टरीजा मे सरकार से देना पड़ा था इस्तीफा दो साल पहले एक विवाद के बाद प्रीति पटेल को टरीजा मे सरकार से इस्तीफा देना पड़ा था। दरअसल, नवंबर 2017 में प्रीति ने इजरायल के अधिकारियों के साथ गुप्त बैठकों को लेकर राजनयिक प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया था, जिसके बाद अंतरराष्ट्रीय विकास मंत्री के रूप में उन्होंने इस्तीफा दे दिया था। पढ़ें: पाकिस्तानी मूल के साजिद बने वित्त मंत्री वहीं पाकिस्तान मूल के साजिद जाविद को वित्तमंत्री नियुक्त किया गया है। साल 2018 में साजिद टरीजा मे की सरकार में ब्रिटेन के पहले नस्लीय अल्पसंख्यक समुदाय से आने वाले गृहमंत्री बने थे। नई सरकार में साजिद जाविद को गृह मंत्री पद से हटाकर अब वित्त मंत्री बना दिया गया है। बुधवार को प्रधानमंत्री पद का कार्यभार संभालने वाले बोरिस जॉनसन ने अपनी नई कैबिनेट का गठन किया है। इसमें डोमिनीक राब को नया विदेश मंत्री बनाया गया है। भाषा से मिले इनपुट के साथ


from Britain News in Hindi, ब्रिटेन समाचार, Latest Britain Hindi News, ब्रिटेन खबरें https://ift.tt/2SBMkw8

Post a Comment

0 Comments