
नई दिल्ली तमिलनाडु से राज्यसभा सदस्य शशिकला पुष्पा के राष्ट्रीय सचिव पी. मुरलीधर राव और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. राधाकृष्णन की मौजूदगी में रविवार को सत्तारूढ़ पार्टी में शामिल हो गईं। उन्हें 2016 में से निष्कासित किया गया था। यहां एक संवाददाता सम्मेलन में शशिकला को बीजेपी में शामिल करते हुए दक्षिण राज्य के लिए पार्टी के प्रभारी राव ने उन्हें तमिलनाडु में ‘बेहद आक्रामक’और मुखर नेता बताया। संसद के ऊपरी सदन में शशिकला का कार्यकाल कुछ ही महीनों में खत्म हो जाएगा। वह 2016 में द्रमुक के सांसद के साथ विवाद में शामिल रही थीं और उन पर सांसद को थप्पड़ मारने का आरोप है। ने पार्टी से निकाला था इसके बाद एआईएडीएमके सुप्रीमो और तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता ने उन्हें पार्टी से निकाल दिया था। बीजेपी कार्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन में राव ने पुष्पा के पार्टी में शामिल होने की घोषणा करते हए कहा कि यह तमिलनाडु में भगवा पार्टी के लिए फायदेमंद होगा। शशिकला को पार्टी में शामिल करने का बीजेपी का फैसला अगले साल राज्य में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर तमिलनाडु में अपना आधार मजबूत करने का प्रयास है।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2UlP43p
0 Comments