Header Ads Widget

Responsive Advertisement

महफूज नहीं खाकी? कोरोना से कर्मवीर की मौत

मुंबई भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus India) से संक्रमित लोगों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। इसके साथ ही इस महामारी से मरने वालों की संख्या भी बढ़ रही है। मुंबई पुलिस () डिपार्टमेंट के एक पुलिसकर्मी का कोरोना वायरस की वजह से निधन हो गया। असिस्टेंट सब-इन्स्पेक्टर (एएसआई) मुरलीधर शंकर वाघमारे मुंबई स्थित सिवरी पुलिस स्टेशन में तैनात थे। पुलिसकर्मी के निधन के बाद डीजीपी समेत सभी पुलिस अधिकारियों ने वाघमारे के परिवार को सांत्वना दी है। इससे पहले मुंबई के विनोबा भावे नगर पुलिस स्टेशन में तैनात पुलिस अधिकारी की रविवार को राजावाड़ी अस्पताल में कोरोना के संक्रमण से मौत हो गई थी। इसके बाद मुंबई पुलिस विभाग में कार्यरत पुलिसकर्मियों में चिंता का माहौल बना हुआ है। पढ़ें: कितने पुलिसकर्मी हैं संक्रमित? अबतक के आंकड़ों पर गौर करें तो डिपार्टमेंट के 8 लोगों की कोरोना वायरस की वजह से मौत हो चुकी है। इसमें 5 पुलिसकर्मी मुंबई के हैं जबकि एक-एक पुणे, सोलापुर और नासिक ग्रामीण से हैं। महाराष्ट्र में कुल 1000 से ज्यादा पुलिसकर्मी इस महामारी से संक्रमित हैं। मुंबई पुलिस विभाग के 400 पुलिसकर्मी इस वायरस से संक्रमित हैं। क्लिक करें: बिना सुरक्षा उपकरण कर रहे हैं ड्यूटी नाम नहीं बताने की शर्त पर मुंबई पुलिस में तैनात निचले स्तर के पुलिसकर्मी विभाग पर कोरोना से बचाव के प्रति लापरवाही बरतने का आरोप लगा रहे हैं। वे कोरोना से बचने के लिए आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था मुहैया नहीं कराए जाने का आरोप लगाते हुए पीपीई किट जैसे जरूरी उपकरण उपलब्ध कराए जाने की मांग कर रहे हैं। ये वे पुलिसकर्मी हैं, जो सील की गई सोसायटियों और बिल्डिंगों, कोरोना संक्रमित झोपड़पट्टियों, विभिन्न अस्पतालों, क्वारंटीन सेंटरों और सार्वजनिक ठिकानों पर दिन-रात डयूटी कर रहे हैं। (एजेंसी इनपुट्स के साथ)


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2SWeKlO

Post a Comment

0 Comments