पाकिस्तानी दिग्गज गेंदबाज हसन अली (Hasan Ali) और उनकी वाइफ सामिया खान (Samiya Arzoo) ईद के खुशनुमा मौके पर ट्रोलर्स के निशाने पर रहे। लोगों ने उनकी भारतीय मूल की वाइफ सामिया को कपड़ों को लेकर ट्रोल किया तो कुछ ने हसन अली के चेहरे पर कॉमेंट करते हुए भद्दे कॉमेंट किए। यह सबकुछ हुआ उनकी एक तस्वीर पर, जिसे हसन ने खुद इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था।
from The Navbharattimes https://ift.tt/3goL2jq
0 Comments