नई दिल्ली हवलदार, सिपाही, दरोगा, इंस्पेक्टर के बाद सोमवार को कोरोना (Coronavirus in Delhi) ने दिल्ली पुलिस के एक आईपीएस को भी चपेट में ले लिया। दिल्ली पुलिस में किसी आईपीएस (IPS Officer) के कोरोना की चपेट में आने का यह पहला मामला माना जा रहा है। हालांकि, अपने संक्रमित होने की आधिकारिक पुष्टि महकमे की ओर से मंगलवार देर रात तक नहीं की गई है। पीड़ित आईपीएस शाहदरा जिले में तैनात हैं। सूत्र बताते हैं कि कोरोना संक्रमित युवा आईपीएस अधिकारी को होम क्वारंटीन कर दिया गया है। इनके साथ की चेन में शामिल मिले बाकी तीन लोगों को भी एहतियातन होम क्वारंटीन किया गया है। इस बारे में पुष्टि के लिए मंगलवार को संयुक्त आयुक्त आलोक कुमार, डीसीपी शाहदरा अमित शर्मा से कई बार संपर्क किया गया। हालांकि, इस मामले में कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने को राजी नहीं है। पढ़ें: कई मामले आ चुके हैं सामने दिल्ली पुलिस मुख्यालय सूत्रों के मुताबिक, इस युवा आईपीएस के पिता भी दिल्ली पुलिस में दबंग एनकाउंटर स्पेशलिस्ट सहायक पुलिस आयुक्त हुआ करते थे। दिल्ली पुलिस में अबतक बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं। भारत नगर थाने में तैनात होनहार सिपाही अमित राणा की तो कोरोना से जान भी जा चुकी है। अचानक महकमे में कोरोना संक्रमण संबंधी मामलों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने कई एहतियाती कदम भी उठाए हैं। पढ़ें: 6 विशेष वाहन किए गए शामिल दिल्ली पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव ने सोमवार को जहां कोरोना संक्रमित जवानों को लाने, ले जाने के लिए बेड़े में 6 विशेष कोरोना वाहन शामिल किए। वहीं दूसरी ओर मंगलवार को उन्होंने कोरोना जवानों की मदद के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के स्पेशल कमिश्नर ताज हसन को भी नामित कर दिया। सूत्र बताते हैं कि मंगलवार को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने स्वत: संज्ञान लेते हुए सिपाही अमित राणा की कोरोना से हुई मौत के मामले में दिल्ली पुलिस को नोटिस भी जारी कर दिया है। दिल्ली पुलिस प्रवक्ता ने मंगलवार देर रात तक इस पर भी कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2LjQRAq
0 Comments