सोमवार को इंदौर की यात्रा पर आए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि स्कूल जब तक बंद रहेंगे, ट्यूशन फीस के अलावा और कुछ नहीं लिया जाएगा। प्रदेश के कॉलेज छात्रों को भी केवल ट्यूशन फीस ही देनी होगी। सीएम ने कहा कि स्कूल कब खुलेंगे, यह अभी तय नहीं है। कोरोना वायरस का प्रकोप इसी तरह बना रहा तो सरकार जुलाई में भी स्कूलों को खोलने की इजाजत नहीं देगी। प्रदेश के स्कूलों में छुट्टियां पहले ही 30 जून तक बढ़ा दी गई हैं। सीएम के इस बयान के बाद स्पष्ट हो गया कि 30 जून के बाद भी कोरोना वायरस के संक्रमण की हालत को देखने के बाद ही स्कूलों को खोलने का फैसला लिया जाएगा।
from The Navbharattimes https://ift.tt/3dOsTK8
0 Comments