नई दिल्लीअभी वह वक्त है जब हर किसी को टैक्स की चिंता सताती है। सबसे अधिक टेंशन में दिखते हैं नौकरीपेशा लोग। कोरोना काल में बहुत सारे लोग टैक्स जमा करने की तमाम बातों को लेकर चिंता कर रहे हैं, क्योंकि कई बार सरकार ने आखिरी तारीख (Last date to file ITR) भी बढ़ा दी है। इसी बीच आयकर से छूट के लिए निवेश की आखिरी तारीख भी बढ़ा दी गई है। गुरुवार को ही आयकर विभाग ने इसे लेकर ट्वीट करते हुए सबको इस बात की जानकारी दी। हालांकि, सीबीडीटी की तरफ से कुछ दिन पहले ही इसकी घोषणा कर दी गई थी। आयकर विभाग (changes in income tax) ने सिर्फ निवेश की आखिरी तारीख ही नहीं बढ़ाई है, कई और भी बदलाव किए हैं। आइए जानते हैं आयकर से जुड़े 6 बड़े बदलावों के बारे में।
from The Navbharattimes https://ift.tt/3is8LAb
0 Comments