Header Ads Widget

Responsive Advertisement

दाऊद को लेकर उमा का बड़ा बयान, कहा- सरकार जल्द करेगी आगे की कार्रवाई

सीहोरपूर्व सीएम उमा भारती सीहोर स्थित प्राचीन गणेश मंदिर में शनिवार को पूजा अर्चना के लिए पहुंची थीं। पूजा के बाद उन्होंने मीडिया से बात की। इस दौरान भारत के मोस्टवांटेड दाऊद इब्राहिम पर उनका बड़ा बयान आया है। उन्होंने कहा है कि दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान में ही था। लेकिन कभी वह स्वीकार नहीं करता था। जल्द ही भारत सरकार इस मामले में आगे की कार्रवाई करेगी। रंगदारी के लिए व्यापारी को मारी थी गोली, गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने शहर में घुमा-घुमा कर की पिटाई इसके साथ ही उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत मामले की सीबीआई जांच पर कहा कि यह मामला अभी कोर्ट में है, मैं इस पर ज्यादा कुछ बोल नहीं सकती हूं। सीबीआई देश की सबसे विश्वसनीय एजेंसी है। इस पर टिप्पणी करना जांच को प्रभावित करने जैसा है। गौरतलब है कि पूर्व सीएम उमा भारती अकसर सीहोर स्थित प्राचीन गणेश मंदिर में पूजा के लिए आती है। गणेश चतुर्थी के मौके पर वह फिर सीहोर में पूजा-अर्चना के लिए गई थीं।

from The Navbharattimes https://ift.tt/2FI2ZM0

Post a Comment

0 Comments