Header Ads Widget

Responsive Advertisement

गणेश चतुर्थी: मोदी, राहुल समेत कई नेताओं ने मांगा गणपति का आशीर्वाद

नई दिल्लीदेशभर में मनाए जा रहे के पर्व पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम , कांग्रेस नेता समेत कई दिग्गज हस्तियों ने शनिवार को देशवासियों को शुभकामनाएं दीं। राष्ट्रपति के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शनिवार को ट्वीट किया, 'गणपति बप्पा मोरया! ‘गणेश चतुर्थी’ के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। यह पर्व भारत के लोगों के अदम्य उत्साह, उमंग और उल्लास का प्रतीक है। मेरी कामना है कि विघ्नहर्ता श्री गणेशजी की कृपा से कोविड-19 की महामारी समाप्त हो तथा सभी देशवासी सुखी और निरोगी जीवन जिएं।' पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर लिखा, 'आप सभी को गणेश चतुर्थी की बहुत-बहुत बधाई। गणपति बाप्पा मोरया! गणेश चतुर्थी के शुभ पर्व पर बधाई। भगवान श्री गणेश का आशीर्वाद हमेशा हम पर बना रहे। हर तरफ खुशी और समृद्धि हो।' राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ' मंगलकर्ता-विघ्नहर्ता के आशीष की आज पूरे देश को आवश्यकता है। आप सभी को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं।' आज यानी शनिवार को गणेश चतुर्थी का पर्व देशभर में मनाया जा रहा है। शास्त्रों के अनुसार, विघ्नहर्ता श्री गणेश भगवान का जन्म भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को हुआ था। इसी तिथि को श्री गणेश जन्मोत्सव या गणेशोत्सव के रूप में मनाते हैं और इसे गणेश चतुर्थी या विनायक चतुर्थी भी कहा जाता है।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/34lNXpv

Post a Comment

0 Comments