Header Ads Widget

Responsive Advertisement

बॉर्डर पर बढ़ा तनाव, यहां एक-दूसरे की शूटिंग रेंज में हैं भारत और चीन के सैनिक

नई दिल्ली पैंगोंग झील के दक्षिणी हिस्से में स्थित स्पंगुर गैप में भारतीय सैनिकों की राइफल रेंज में चीन ने हजारों सैनिकों, टैंकों और होवित्जर को तैनात किया है। सूत्रों ने यह जानकारी दी। जानकारी के मुताबिक, भारतीय सेना भी हाई अलर्ट पर है। गुरुंग हिल और मागर हिल के बीच में स्थित स्पंगुर गैप में चीनी पीपल्स लिबरेशन आर्मी ने उत्तेजक सैन्य तैनाती की है। बता दें कि 30 अगस्त को भारतीय सैनिकों ने वास्तविक नियंत्रण रेखा पर चुशुल के पास पैंगोंग त्सो के दक्षिणी तट पर रिज लाइन की टेक्टिकल हाइट्स पर कब्जा कर लिया था। जिसके बाद चीन ने ये तैनाती की है। एक सरकारी अधिकारी ने कहा, 'चीनी सेना की टुकड़ियों को देखते हुए, भारतीय सेना ने भी स्पंगुर गैप में सैनिकों की तैनाती की है। दोनों देशों की सेना और बंदूकें शूटिंग रेंज में हैं।' चीन ने तैनात किया मिलिशिया स्क्वॉड इसके अलावा, सूत्रों ने कहा कि चीन ने 'सीमा पर खुद को मजबूत करने' और 'तिब्बत क्षेत्र को स्थिर' करने के लिए अपने मिलिशिया स्क्वॉड को तैनात किया है। उन्हें भारतीय सेना के जवानों को टेक्टिकल हाइट्स से हटाने का काम सौंपा गया है। मिलिशिया स्क्वॉड में पर्वतारोही, मुक्केबाज, स्थानीय फाइट क्लबों के सदस्य और अन्य लोग शामिल होते हैं। इसके अधिकांश लोग स्थानीय आबादी के ही होते हैं। क्या है चीन का मिलिशिया स्क्वॉड एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने कहा, 'मिलिशिया मूल रूप से चीनी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी की एक रिजर्व फोर्स है। उन्हें युद्ध के समय तैनात किया जाता है और ये पीएलए को मिलिट्री ऑपरेशन्स में मदद करते हैं।' अधिकारी ने यह भी कहा कि चीन का मिलिशिया स्क्वॉड स्वतंत्र ऑपरेशन्स को भी अंजाम देती है और पीएलए को कॉम्बैट सपॉर्ट उपलब्ध कराती है। ...तो भारतीय सेना देगी करारा जवाब भारतीय सेना ने साफ तौर पर कहा है कि अगर चीनी सैनिक भड़काऊ सैन्य कदम उठाते हैं तो भारतीय सेना जवाबी कार्रवाई करेगी। सूत्रों के मुताबिक, पैंगॉन्ग झील के उत्तरी तट पर पीएलए के सैनिक भी झील पर स्थित फिंगर-4 माउंटेन पर कब्जा कर रहे हैं। वहीं भारतीय सैनिक भी उनकी हाइट्स को देखते हुए अपनी साइड पर कब्जा कर लिया है। इसलिए बौखलाया चीन भारतीय सेना के जवानों ने चूसूल सेक्‍टर में 29/30 अगस्‍त को पैंगोंग झील के दक्षिणी किनारे से लेकर रिचिन ला तक सभी ऊंचाई वाली जगहों पर कब्‍जा कर लिया है। यह वही जगह है जहां पर वर्ष 1962 में भारत और चीन के बीच जंग हुई थी। भारतीय जवानों ने जिन इलाकों पर कब्‍जा किया है, उसे ग्रे जोन कहा जाता है और इस पर दोनों ही देश अपना दावा करते हैं। अब तक इस पर किसी का कब्‍जा नहीं था। भारतीय जवानों ने अब इन चोटियों पर कब्‍जा कर लिया है। इससे चीन बुरी तरह से बौखला गया है। दरअसल, भारत के सैनिक अब चीन के बेहद अहम मोल्‍डो सैन्‍य बेस और स्‍पांगुर झील पर पूरी तरह से नजर रखने की स्थिति में आ गए हैं। भारत के सैनिक चीन की किसी भी हलचल को आसानी से पकड़ ले रहे हैं, इससे चीन बौखला गया है।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2GUET1k

Post a Comment

0 Comments