Header Ads Widget

Responsive Advertisement

देखें, चिराग पासवान पर JDU का 'सिलेबस' तंज

पटना। बिहार में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सहयोगी लोजपा (LJP) ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर कहा है कि बिहार राज्य में कोविड -19 और बाढ़ के मद्देनजर विधानसभा चुनाव न कराएं। एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि कोरोना महामारी का प्रकोप अक्टूबर-नवंबर तक और अधिक गंभीर होने की संभावना है, लिहाजा बिहार में चुनाव होने से लोगों का जीवन खतरे में पड़ जाएगा। ऐसे में बिहार में अभी चुनाव कराया जाए। चुनाव आयोग को भेजे गए चिराग पासवान के पत्र पर जेडीयू ने तंज करते हुए कहा कि चुनाव आयोग को जो सुझाव उन्होंने दिए हैं, वो उनका विशेषाधिकार है। जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने चुनाव आयोग को जो सुझाव दिए हैं, वो उनका एक विशेषाधिकार है, जो वो महसूस करें, उसे अवगत कराएं। उन्होंने कहा कि लेकिन मुझे ऐसा लगता है कि जो राजनैतिक दल जनता के बीच रहते हैं, उन्हें चुनाव की तैयारियों को लेकर चाहे वो वर्चुअल प्लेटफॉर्म पर हो या परम्परागत तरीके से जनता के बीच जाने का सवाल हो, चिंता करनी चाहिए जैसे एक परीक्षार्थी जो लगातार काम करता है, मेहनत करता है, उसे आखिरी समय पर सिलेबस पूरा करने की चिंता नहीं होनी चाहिए। जेडीयू प्रवक्ता ने कहा कि जनता के बीच जेडीयू, बीजेपी और एलजेपी ने अगर काम किया है तो एनडीए को एक शानदार कामयाबी दर्ज करने से बिहार का अराजक विपक्ष नहीं रोक पाएगा। राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि हम चुनाव आयोग के साथ हैं, चुनाव आयोग जो फैसला करेगा, जो निर्देश देगा, हम उसका पालन करेंगे।

from The Navbharattimes https://ift.tt/3k732kv

Post a Comment

0 Comments