![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/77556697/photo-77556697.jpg)
नई दिल्ली स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर देशवासियों को शुभकामनाएं दी है। उनके ट्विटर हैंडस से ट्विट क कहा गया, 'स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर सभी देशवासियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं। जय हिंद!' ट्वीट कर दी बधाई गृह मंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट कर देशवासियों को बधाई दी है। अपने ट्वीट में उन्होंने अपील की कि, आइये इस स्वतंत्रता दिवस पर हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आत्मनिर्भर भारत के सपने को पूर्ण करने का संकल्प लें और भारत में निर्मित स्वदेशी चीजों का अधिक से अधिक उपयोग कर देश को नई ऊंचाइयों तक ले जाने में अपना सर्वोच्च योगदान दें। अंत में लिखा स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। देश को आजादी दिलाने वाले वीरों को शाह का नमन इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि 'स्वतंत्रता दिवस' के अवसर पर मैं उन सभी महान सेनानियों के चरणों में कोटि-कोटि वंदन करता हूं, जिन्होंने अपने पराक्रम और बलिदान से देश को आजादी दिलाई और साथ ही उन सभी वीरों को भी नमन करता हूं जिन्होंने आजादी के बाद देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा के लिए अपना सर्वस्व अर्पण किया। भारत तेजी से बन रहा मजबूत राष्ट्र आगे वे ट्वीट करते हैं, आज हमें बहुत गर्व है कि जिस स्वतंत्र, सबल व समर्थ भारत का स्वप्न हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने देखा था उसको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चरितार्थ कर रहें हैं। एक ओर गरीब व वंचित वर्ग को घर, बिजली, स्वास्थ्य बीमा जैसी सुविधाएं दी तो वहीं दूसरी ओर भारत को एक मजबूत राष्ट्र बनाया।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/31S0LkO
0 Comments