Header Ads Widget

Responsive Advertisement

भारतीय वैज्ञानिकों ने तैयार किए स्पेस ब्रिक, चांद पर बनेंगे घर!

बेंगलुरू इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ साइंसेज (IISc) और इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन () ने स्पेस की दुनिया में एक शानदार उपलब्धि हासिल की है। IISc की तरफ से कहा गया है कि वे लोग (जिससे वहां स्ट्रक्चर का निर्माण किया जा सके) बनाने में कामयाब हुए हैं। बेंगलुरू स्थित इस कॉलेज की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि इस प्रक्रिया के तहत लुनार सर्फेस से मिट्टी और बैक्टीरिया की मदद से लोड उठाने लायक स्ट्रक्चर तैयार किया गया है। रिसर्चर्स का कहना है कि इन स्पेस ब्रिक की मदद से चांद की सतह पर घर बनाए जा सकेंगे जहां पर लोग रह पाएंगे। कॉलेज के मकैनिकल डिपार्टमेंट के प्रफेसर आलोक कुमार का कहना है कि यह अनुभव काफी शानदार रहा है। यह दो अलग-अलग फील्ड से जुड़ा मामला है। इस प्रक्रिया का एक हिस्सा मकैनिकल इंजिनियरिंग से संबंधित है तो दूसरा हिस्सा बायोलॉजी से संबंधित है।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/30Yf0oY

Post a Comment

0 Comments