Header Ads Widget

Responsive Advertisement

क्या करने वाले हैं ज्योतिरादित्य सिंधिया? ‘T’ के बाद दूसरे ट्वीट ने फिर बढ़ाई हलचल

ग्वालियर।पिछले तीन दिन से ग्वालियर-चंबल संभाग का तूफानी दौरा और शिलान्यास एवं भूमि पूजन कार्यक्रम कर रहे बीजेपी के राज्यसभा सांसद ने शनिवार शाम एक के बाद एक ट्वीट () कर राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ा दी। एक ट्वीट को तो उन्होंने थोड़ी देर बाद ही डिलीट भी कर दिया लेकिन थोड़ी देर बाद ही उन्होंने दूसरा ट्वीट किया जिससे कयासों का दौर फिर शुरू किया। शनिवार शाम को सिंधिया उन्होंने दो ट्वीट किए। पहले ट्वीट में केवल ‘T’ लिखा था। ट्वीट सामने आते ही वायरल होने लगा और यूजर्स उनसे सवाल पूछने लगे कि इसका मतलब टाइगर ही है या कुछ और। थोड़ी देर बाद इस ट्वीट को डिलीट कर दिया गया। हालांकि, अब तक यह स्पष्ट नहीं है कि इसका मतलब क्या था और इसे क्यों डिलीट किया गया। दूसरे ट्वीट में सिंधिया ने लिखा है कि हम जमीनी कार्यकर्ता हैं और अपनी धरती मां से जुड़कर कार्य करने वालों में से हैं। हमें अपनी माटी, अपनी जनता के उज्ज्वल भविष्य की चिंता है और यदि उसके लिए हमें कुर्सी भी त्याग करनी पड़े तो हम पीछे नहीं हटते। सिंधिया के इस ट्वीट को कांग्रेस के आरोपों का जवाब माना जा रहा है। कांग्रेस अक्सर ये आरोप लगाती है कि पद और पैसे के लालच में सिंधिया-समर्थक विधायकों ने पार्टी छोड़ी थी। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ इसको लेकर कई बार सिंधिया की नैतिकता पर सवाल उठा चुके हैं। माना जा रहा है कि इस ट्वीट के जरिए सिंधिया ने इन आरोपों का जवाब दिया है। कारण चाहे जो हो, लेकिन उनके ट्वीट्स ने प्रदेश में राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ा दी हैं। लोग अपने-अपने हिसाब से इसके बारे में कयास लगा रहे हैं। अब देखना है कि कांग्रेस इका क्या जवाब देती है।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/32plCx7

Post a Comment

0 Comments