Header Ads Widget

Responsive Advertisement

PM मोदी आज बिहार को देंगे सौगात, इन तीन परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन

पटना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार में पेट्रोलियम क्षेत्र से संबंधित तीन प्रमुख परियोजनाएं वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए राष्ट्र को समर्पित करेंगे। पीएमओ की ओर से ट्वीट कर यह जानकारी दी गई। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक बयान में कहा कि तीन प्रमुख परियोजनाओं में पारादीप-हल्दिया-दुर्गापुर पाइपलाइन परियोजना के तहत दुर्गापुर-बांका खंड और दो एलपीजी बॉटलिंग संयंत्र शामिल हैं। बयान में कहा गया है कि इंडियन ऑयल द्वारा निर्मित 193 किलोमीटर लंबा दुर्गापुर-बांका पाइपलाइन खंड, पारादीप-हल्दिया-दुर्गापुर पाइपलाइन परियोजना का हिस्सा है। इसके लिए प्रधानमंत्री ने फरवरी 2019 में आधारशिला रखी थी। यह खंड मौजूदा 679 किलोमीटर लंबी पारादीप-हल्दिया-दुर्गापुर एलपीजी पाइपलाइन परियोजना के तहत बिहार के बांका में नए एलपीजी बॉटलिंग संयंत्र तक विस्तार है। पाइपलाइन इन तीन राज्यों से गुजरती है बयान में कहा गया है कि पाइपलाइन पश्चिम बंगाल (60 किमी), झारखंड (98 किमी) और बिहार (35 किमी) से गुजरती है। दुर्गापुर-बांका खंड में पाइप लाइन बिछाने में कई प्राकृतिक और मानव निर्मित बाधाओं को पार करने की जरूरत थी। इसमें कहा गया है कि कुल 154 ‘क्रॉसिंग’ को पाटा गया। इनमें 13 नदियां, पांच राष्ट्रीय राजमार्ग और तीन रेलवे क्रॉसिंग शामिल हैं। राज्य में एलपीजी की बढ़ती मांग को पूरा कर बिहार की आत्मनिर्भरता बढ़ेगीबताया गया है कि बांका स्थित एलपीजी बॉटलिंग संयंत्र से राज्य में एलपीजी की बढ़ती मांग को पूरा कर बिहार की आत्मनिर्भरता बढ़ेगी। यह बॉटलिंग संयंत्र बिहार के भागलपुर, बांका, जमुई, अररिया, किशनगंज और कटिहार जिलों के साथ-साथ झारखंड के गोड्डा, देवघर, दुमका, साहिबगंज और पाकुड़ जिलों की जरूरतों को पूरा करेगा। इस पर करीब 131.75 करोड़ रुपये का खर्च आया। हरसिद्धि में बॉटलिंग संयंत्र से पूरी होगी इन जिलों की LPG जरूरत पूर्वी चंपारण के हरसिद्धि में बॉटलिंग संयंत्र के निर्माण पर 136.4 करोड़ रुपये की लागत आई है। पीएमओ ने कहा कि मोदी ने अप्रैल 2018 में परियोजना की आधारशिला रखी थी। यह संयंत्र बिहार के पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, मुजफ्फरपुर, सीवान, गोपालगंज और सीतामढ़ी जिलों की एलपीजी आवश्यकता को पूरा करेगा।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2DUNKPj

Post a Comment

0 Comments